पूर्णिया, जून 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। ब्रेन डिस्कवरी पब्लिक स्कूल के द्वारा थैलीसीमिया पीड़ितों के लिए स्कूल परिसर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीराम सेवा संघ के संस्थापक राणा प्रताप सिंह, वार्ड पार्षद आतिश सनातनी, समाजसेवी कुमार दीपक वर्मा, नंदकिशोर सिंह, मुरारी सिंह, राहुल चौधरी एवं सुजीत सिंह के द्वारा किया गया। इस शिविर में पूर्णिया रेड क्रॉस की टीम ने रक्त संग्रह किया जिसमें 12 यूनिट रक्तदान किया गया। श्रीराम सेवा संघ के संस्थापक राणा प्रताप सिंह ने रक्तदान शिविर आयोजन के लिए संस्थान की सराहना की। निदेशक अनिकेत सिंह ने समाज सेवा के लिए अपनी प्रतिबद्वता जतायी। युवा समाजसेवी कुमार शुभम वर्मा के द्वारा बताया गया कि यह रक्तदान शिविर थैलेसीमिया बच्चों के लिए लगाया गया। थैलेसीमिय...