गया, नवम्बर 6 -- केंद्रीय विद्यालय में थैला रहित दिवस पर बांसुरी कार्यशाला का आयोजन प्रसिद्ध बांसुरी वादक पंडित उदय शंकर प्रसाद ने फन की नुमाइश की फोटो गया जी, निज प्रतिनिधि। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 में गुरुवार को थैला रहित दिवस मनाया गया। विशेष दिवस को लेकर बच्चे बिना बस्ता के विद्यालय आएं। इस मौके पर बांसुरी कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध बांसुरी वादक पंडित उदय शंकर प्रसाद ने अपनी मधुर बांसुरी वादन से वातावरण को सुरमय बना दिया। संगीत, संस्कृति और अनुशासन के महत्व पर प्रेरक विचार साझा किए। कार्यशाला के दौरान छात्रों ने ना केवल बांसुरी की बुनियादी धुनें सीखीं, बल्कि संगीत के माध्यम से एकाग्रता और सृजनात्मकता को भी अनुभव किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि इस अवसर पर विद्यालय में ...