देहरादून, नवम्बर 27 -- फर्न ब्रेटवुड में क्रिसमस व नये वर्ष की तैयारी को लेकर केक मिक्सिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न चर्चों के पादरियों ने प्रार्थना की व क्रिसमस से संबंधित गीत, गढ़वाली व अंग्रेजी गीतों की प्रस्तुति दी। इसके बाद केक मिक्सिंग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पर्यटकों ने भी प्रतिभाग किया। सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च के पास्टर रेबरन विवेक चंद ने कहा कि केक मिक्सिंग में ईसाई समाज के साथ ही होटल में रुके पर्यटकों ने प्रतिभाग किया व एक दूसरे के साथ प्यार बांटा। यह साल में एक दिन आता है जो सभी को प्यार से रहने व एक दूसरे सहित जरूरतमंद की मदद करने का संदेश देता है। यूनियन चर्च के पास्टर अजीत यहुन्ना ने कहा कि यह पर्व पुरानी परंपरा का अंग है उसे भूलना नहीं है। जो भूल गये हैं उन्हें याद दिलाना है व फर्नब्रेट वुड इसे आगे ...