संवाददाता, जून 11 -- यूपी में एक बार फिर थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ है। सहारनपुर के एक होटल में लगे तंदूर में थूक लगाकर रोटी बनाने के प्रकरण में पुलिस ने बजरंग दल नेता की तहरीर पर आरोपी कारीगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। देर शाम खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खाद्य सामग्री के सैंपल लेकर होटल को बंद करा दिया। मामले की जांच जारी है। उधर, इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि खाने-पीने की चीजों में थूकने या किसी और तरह से विश्वास और सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। कस्बे के मंडी रोड पर स्थित होटल दिल्ली दरबार पर लगे तंदूर में थूक लगाकर रोटी बनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, जिसमें एक युवक तंदूर पर थूक लगाकर रोटी बनाकर नजर आ रहा था। वीडियो ...