अलीगढ़, दिसम्बर 14 -- जट्टारी, संवाददाता। टप्पल कस्बे में स्थित एक ढाबा में कारीगर द्वारा थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने ढाबा मालिक व कारीगर को गिरफ्तार कर लिया। उधर, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने होटल पर छापा मारकर अंडा करी व दही के नमूने भरे हैं, जिसे जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही 20 किलो अंडा करी को नष्ट कराया गया। खाद्य विभाग अधिकारी त्रिभुवन नारायण मानवेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को लालपुर चौराहा स्थित मुस्लिम ढाबा में थूककर रोटी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद से ही संचालक ढाबा बंद करके फरार हो गया। पुलिस ने संचालक व कारीगर को गिरफ्तार करते ढाबा को पुनः खुलवाया। इसके बाद शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने होटल पर छापा म...