सहारनपुर, जून 9 -- बेहट। कस्बा स्थित एक होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बजरंगदल ने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वायरल वीडियो में कस्बे के मंडी रोड पर संचालित एक होटल में तंदूर पर रोटी बनाने वाला कारीगर रोटी पर थूकते हुए नजर आ रहा हैRs.। किसी ग्राहक ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। इसका पता चलने पर हिंदू संगठनों में रोष फैल गया। गांव रावासोली निवासी बजरंगदल के पदाधिकारी हरीश कौशिक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने होटल संचालक और आरोपी कारीगर को हिरासत में लिया। उधर, होटल संचालक का कहना है यह होटल को बदनाम करने की साजिश है, रोटी पर थूकने की बात गलत है। यदि वीडियो को ध्यान से देखा जाए तो उसमें ऐसा कु...