छिंदवाड़ा, जुलाई 3 -- मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पैसे मांगने गए एक आदिवासी युवक के साथ आमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। हालांकि इससे उलट पुलिस प्रशासन ने इससे इनकार करते हुए कहा कि मामले में फरियादी ने जो प्रकरण दर्ज कराया है, उसमें कहीं भी अमानवीय व्यवहार का कोई जिक्र नहीं किया गया है। इस घटना को लेकर मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है। उमंग सिंघार ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के एक आदिवासी युवक राजकुमार बट्टी ने हर्रई क्षेत्र के ढाबा संचालक पर 29 जून की रात उसके साथ मारपीट करने तथा कथित रूप से मुंह में थूकने और पेशाब करने का आरोप लगाया। युवक के अनुसार वह ढाबे पर काम करता और अपने बकाया पैसे मांगने गया था। प्रदेश में हर रोज संगीन अपरा...