नैनीताल, मई 26 -- गरमपानी, संवाददाता। गरमपानी-भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा टल गया जब थुवा की पहाड़ी से अचानक भारी-भरकम पत्थर सड़क पर आ गिरे। घटना गरमपानी स्थित पोस्ट ऑफिस के पास हुई, जब एक बाइक सवार हल्द्वानी की ओर जा रहा था। गनीमत रही कि बाइक सवार गिरते पत्थरों की चपेट में नहीं आया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पत्थरों के गिरने की आवाज के साथ ही सड़क किनारे खड़े लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। एक भारी पत्थर सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप वाहन से टकरा गया, जिससे वाहन को नुकसान हुआ। हालांकि इसमें किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों ने बताया कि थुवा की पहाड़ी से अक्सर बरसात के मौसम में पत्थर गिरने की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन गर्मी के मौसम में इस तरह भूस्खलन चिंता का विषय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...