नैनीताल, दिसम्बर 9 -- गरमपानी। थुवा की पहाड़ी में लगी भीषण आग पर आखिरकार मंगलवार को वन विभाग की टीम ने काबू पा लिया। सोमवार देर शाम लगी आग लगातार पहाड़ी के ऊपरी हिस्से से नीचे की ओर फैलती जा रही थी। जिससे आसपास के जंगल और बस्तियों के लिए खतरा बढ़ गया था। मंगलवार सुबह से ही वनकर्मी आग बुझाने में जुटे रहे। कठिन भूभाग और तेज हवा के कारण आग पर काबू पाना चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन दोपहर बाद कर्मचारियों ने लगातार प्रयासों से आग को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया। आग बुझते ही विभाग ने राहत की सांस ली। भवाली के वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि टीम ने बिना रुके मेहनत कर आग को फैलने से रोका और देर शाम इसे पूरी तरह बुझा दिया। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी सावधानी बरतने और जंगल में आग लगने की घटनाओं की तुरंत सूचना देने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान ...