सुपौल, दिसम्बर 4 -- सुपौल, वरीय संवाददाता सुपौल अररिया रेलवे लाइन पर पिपरा से आगे तक रेल परिचालन चालू हो चुका है। इस पर रेलवे लाइन के अलावा विभिन्न स्टेशनों पर हो रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त करने अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर इंद्रवीर कुमार के द्वारा थुम्हा एवं अमहा पिपरा रेलवे स्टेशन में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में थुम्हा रेलवे स्टेशन पर हो रहे कार्यों के साथ-साथ थुम्हा स्टेशन को मुख्य सड़क से जोड़ने वाले एप्रोच रोड पर हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में थुम्हा रेलवे स्टेशन को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए किए जा रहे कार्य के नक्शा एवं संबंधित भूमि का भी निरीक्षण किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा इस कार्य को जन उपयोगी बताते हुए इस कार्य को शीघ्रता से किए जाने का निर्देश...