जमशेदपुर, अगस्त 28 -- टेल्को स्थित थीम पार्क के तालाब में गुरुवार सुबह एक शव पाया गया। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान कुणाल कुमार (15) के रूप में की गई है। कुणाल परसुडीह के राहड़गोड़ा का रहने वाला था। वह 26 अगस्त से ही लापता था। परिजनों के अनुसार वह हर सुबह घर से टहलने के लिए निकलता था। 26 अगस्त को भी घर से निकला फिर वापस नहीं लौटा। इसकी जानकारी परसुडीह थाना को भी दी गई। आज सुबह उसका शव पाया गया। परिजनों ने शक जताया है कि कुणाल की हत्या कर शव को तालाब में फेक दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...