भभुआ, नवम्बर 22 -- गड्ढों में जमा पानी में जम गई है काई, ज्यादा दिन के पानी का रंग हो गया है हरा प्रखंड के दर्जनभर गांव की करीब 10 हजार आबादी हो रही है काफी प्रभावित (पेज चार की फ्लायर खबर) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के पूरब भाग में थिलोई से धवपोखर जाने वाला लिंक पथ इन दिनों गड्ढों में तब्दील हो गया है। इस पथ से होकर वाहन लेकर गुजरने में चालकों को परेशानी हो रही है। इस पथ की लंबाई करीब दो किलोमीटर है। इसके बदहाल हो जाने से थिलोई, दामोदरपुर, बनौली, लिल्ली, चनरोदयां सहित एक दर्जन गांव की करीब 10 हजार आबादी प्रभावित हो रही है। यह सड़क कैमूर के अलावा रोहतास को भी जोड़ती है। लिल्ली के धन्नजय तिवारी, थिलोई के सुशील सिंह, धवपोखर के नागेन्द्र पाठक, बड़कागांव के पुष्कर पांडेय ने बताया कि यह लिंक पथ बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि यह पथ सिसवार-तेनुआ ...