गोपालगंज, फरवरी 13 -- गोपालगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधिबिहार सिनेमा व सांस्कृतिक समिति की एक बैठक सोमवार को जिला मुख्यालय हुई। जहां समिति के तमाम पदाधिकारियों ने बिहार में विलुप्त हो रहे सांस्कृतिक धरोहर को बचाने पर मंथन किया। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि आज जिस तरह से डीजे व आर्केस्ट्रा या अन्य तरह के स्टेज प्रोग्राम के माध्यम से अश्लीलता परोसी जा रही है। वह हमारी सभ्यता और संस्कृति को रसातल में ले जा रही है। इसलिए समाज को एक स्वस्थ मनोरंजन उपलब्ध कराने की दृष्टि से इस बैठक में कुछ खास बिंदुओ पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें सर्वप्रथम जिला मुख्यालय पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया गया। जिसमें बिहार के सांस्कृतिक विरासत को समाहित करते हुए थिएटर को सिनेमा की तरह प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। इसमें अत्याधुनिक ...