नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- हॉरर मूवीज का अपना एक अलग ही क्रेज है। लेकिन कई हॉरर फिल्में ऐसी हैं, जिसे देखकर आप की भी रूह कांप उठेगी। अगर आपका दिल मजबूत है और आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं तो इस वीकेंड हम आपको एक ऐसी हॉरर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपका वीकेंड बन जाएगा। इस सुपरनेचुरल मूवी ने थिएटर में तो दर्शकों की हालत खराब कर ही दी थी और अब ये ओटीटी पर भी कहर बरपा रही है। आइए जानते हैं कौन सी है वो फिल्म?जानें किस ओटीटी पर मौजूद है ये हॉरर मूवी दर्शकों की सिट्टी पिट्टी गुम करने वाली हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि 1920 है। अदा शर्मा स्टारर ये मूवी साल 2008 में रिलीज हुई थी। इस मूवी को देख लोगों ने अपनी कुर्सियां पकड़ ली थी। अब ये फिल्म आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। 1920 को अमेजन प्राइम पर देख...