टिहरी, जुलाई 4 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान टिहरी (डाइट)में चतुर्थ सेमेस्टर के डीएलएड प्रशिक्षुओं का पांच दिवसीय द्वितीय स्तर की थिएटर इन एजुकेशन कार्यशाला का समापन हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य डाइट हेमलता भट्ट ने प्रशिक्षुओं को इस कार्यशाला में सिखी गयी विभिन्न गतिविधियों का प्रयोग एक भावी शिक्षक के रूप मे छात्र हित में करने के लिए कहा गया। इस कार्यशाला में अजीम प्रेमजी संस्था के थिएटर विशेषज्ञ गणेश बलूनी, प्रमोद पैन्यूली, अभिषेक शुक्ला एवं कार्यशाला समन्वयक डा सुमन नेगी ने एनईपी 2020 एवं एनसीएफ 2023 के अंतर्गत कला शिक्षा की आवश्यकता एवं महत्व को बताया। सन्दर्भदाताओं ने प्रशिक्षुओं को विजुअल आर्ट एवं परफॉर्मिंग आर्ट को शिक्षण कार्य में प्रयोग करना सिखाया। इस अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं एनसीएफ 2023 के अंतर...