नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- दिल्ली के हरे-भरे स्थानों को और अधिक आकर्षक और जीवंत बनाने के लिए, दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) के सहयोग से शहर में अपनी तरह की पहली पहल 'रंगबाग' शुरू करने जा रहा है। यह पहल शहर के पार्कों को रचनात्मक गतिविधियों का केंद्र बनाएगी। इस कार्यक्रम के तहत, NSD-प्रशिक्षित शिक्षकों की ओर से जनता के लिए थिएटर-आधारित और अनुभवात्मक शिक्षण गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जैसे: अभिनय और मूवमेंट (शारीरिक गति) की कार्यशालाएं, कहानी सुनाने वाले सेशन और इम्प्रोवाइजेशन (तत्काल अभिनय) के अभ्यास। इस पहल की शुरुआत के मौके पर, NSD ने गुरुवार को 'नन्हा साइंटिस्ट' नामक एक प्रस्तुति दी थी। जनता के लिए यह कार्यक्रम शुरू करने के लिए जल्द ही NSD और DDA के बीच एक औपचारिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस...