गोपालगंज, मई 21 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। थावे से अरना होते हुए लाइन बाजार तक जाने वाली करीब 13 किलोमीटर लंबी मुख्य सड़क जर्जर हालत में है। यह मार्ग थावे से बथुआ बाजार होते हुए उत्तर प्रदेश के भागीपट्टी, समउर और गोरखपुर को जोड़ता है। साथ ही थावे मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यह एक प्रमुख मार्ग है। इस मार्ग पर रोजाना हजारों दोपहिया, चारपहिया व मालवाहक वाहन गुजरते हैं, लेकिन जगह-जगह गड्ढों और टूट-फूट के कारण यात्रियों की जान जोखिम में पड़ रही है। हल्की बारिश में ही सड़क तालाब बन जाती है और दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। अरना गांव निवासी लालबाबू प्रसाद बताते हैं कि स्कूली बच्चों, साइकिल सवारों और ई-रिक्शा चालकों को रोजाना जान हथेली पर रखकर सफर करना पड़ता है। वहीं कपरपुरा, जमसड़ और लुहसी गांवों के किसान व दुकानदार कहते हैं कि सड़क की...