गोपालगंज, नवम्बर 30 -- थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड के किसान भवन के समीप स्थित होमगार्ड परिसर में सड़क दुर्घटना में शहीद हुए होमगार्ड जवान बलबीर सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम सलामी दी गई। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों और जवानों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत जवान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। जानकारी के अनुसार मृतक जवान महम्मदपुर थाने में पदस्थापित थे। शुक्रवार की देर रात वे महमदपुर थाने के एक पुलिस पदाधिकारी के साथ गश्ती पर निकले थे। इसी दौरान महमदपुर मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद थानाध्यक्ष ने उन्हें तत्काल उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान शनिवार की सुबह 41 वर्षीय होमगार्ड बलबीर सिंह की मौत हो गई। वे वर्ष 2007 ...