गोपालगंज, अगस्त 19 -- -05193 छपरा से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर थावे 5.05 बजे पहुंचेगी -वापसी में उधमपुर से रात 12.10 बजे चलेगी, दूसरे दिन सुबह 8 बजे छपरा पहुंचेगी -ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, इनमें 5 स्लीपर कोच और 10 एसी तृतीय इकोनॉमी कोच थावे। एक संवाददाता यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने थावे जंक्शन होकर चलने वाली छपरा-उधमपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का परिचालन चार अतिरिक्त फेरों तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी। रेल प्रशासन के अनुसार पहले से संचालित 05193/05194 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा वाया गोरखपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन का परिचालन छपरा से 25 अगस्त, 1, 8 एवं 15 सितंबर को होगा। वहीं वापसी में 05194 शहीद कप्तान तुषार महा...