गोपालगंज, मई 10 -- थावे। पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन होकर बरौनी-नई दिल्ली विशेष ट्रेन गुजरी। वाराणसी मंडल के आदेश पर बैतालपुर-गौरी बाजार स्टेशनों के बीच इंजीनियरिंग कार्य के चलते कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। 10 मई को बरौनी से चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी को परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर छावनी के रास्ते चलाया गया, जिसके कारण यह ट्रेन देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं रुकी। इसी तरह 10 मई को दरभंगा से चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी को भी इसी परिवर्तित मार्ग से चलाया गया। यह ट्रेन भी देवरिया सदर पर नहीं रुकेगी। यह जानकारी वाराणसी मंडल के सूचना जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...