गोपालगंज, जुलाई 16 -- थावे। पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर मंगलवार को जीआरपी ने प्लेटफॉर्म जांच अभियान के तहत एक तस्कर को 15 बोतल देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर फुट ओवरब्रिज के पास की गई। रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि संदेह के आधार पर एक युवक को रोका गया और तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवक के शरीर से सेलो टेप के जरिए छिपाकर रखी गई शराब की बोतलें शराब बरामद की गई। गिरफ्तार तस्कर विदेशी टोला गांव निवासी राजकुमार शर्मा है। प्राथमिकी दर्ज कर उसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...