गोपालगंज, सितम्बर 14 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता रेल मंत्रालय ने यात्रियों को बड़ी सौगात देते हुए शनिवार को 15133/15134 छपरा-आनंद विहार (टर्मिनल) अमृत भारत एक्सप्रेस को मंजूरी दे दी। इस ट्रेन में थावे स्टेशन पर भी वाणिज्यिक ठहराव स्वीकृत किया गया है। इससे थावे, तमकुही रोड और पड़रौना के यात्रियों को दिल्ली, लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर जैसे बड़े शहरों तक सीधी और तेज कनेक्टिविटी मिल सकेगी। यह ट्रेन छपरा से सोमवार और गुरुवार को चलेगी, जबकि आनंद विहार (टर्मिनल) से बुधवार और शनिवार को चलेगी। इसका सीवान, थावे, तमकुही रोड, पड़रौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल और इटावा में इसका ठहराव होगा। वैसे इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन संचालन प्रस्तावित है। लेक...