गोपालगंज, जुलाई 28 -- फोटो कैप्शन: थावे प्रखंड मुख्यालय पर दिव्यांगता व प्रमाण पत्रों की जांच करते पदाधिकारी। थावे। थावे प्रखंड मुख्यालय पर सोमवार को राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजना के तहत दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें शारीरिक रूप से कमजोर व दिव्यांग वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 62 लोगों की जांच की गई। शिविर में भाग लेने वालों के आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगता पहचान पत्र व फोटो की जांच की गई। बीडीओ अजय प्रकाश राय ने बताया कि परीक्षण के बाद योग्य लाभार्थियों को अगले शिविर में कृत्रिम अंग व अन्य सहायक उपकरण निःशुल्क दि जाएंगे। मौके पर पल्लवी दुबे सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...