छपरा, अप्रैल 28 -- छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा जंक्शन पर डीजल लॉबी कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में सोमवार को रनिंग कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर व एआईआरएफ के आह्वान पर जमकर धरना - प्रदर्शन कर विरोध जताया। थावे व छपरा कचहरी स्टेशन पर लोको शंटर उपलब्ध कराने, थावे व सीवान में क्रू कंट्रोलर का पोस्ट सृजित करने की मांग की गयी। धरनार्थी यूपीएस में सुधार, उसमें हो रही 10 प्रतिशत की कटौती को बंद करने, डीए 50 प्रतिशत होने के बाद भी रनिंग एलाउंस में अपेक्षाकृत बढ़ोतरी अविलंब लागू करने, लोको रनिंग स्टाफ की ग्रेड पे लेवल में सुधार करने की मांग कर रहे थे। वे एमएसीपी का लाभ सुनिश्चित करने, रनिंग एलाउंस को पूर्णत: आयकर मुक्त करने, एफएसडी व टूल किट को लोको कैब में ही फिट करने, छपरा लॉबी में क्रू वेटिंग हॉल को वातानुकूलित सुविधाजनक कनाने...