गोपालगंज, दिसम्बर 19 -- थावे,एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की देर रात से शुक्रवार की सुबह तक करीब 9 घंटे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रही। शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। बताया जाता है कि गुरुवार की रात घने कोहरे के कारण ओस की बूंदें गिरने से मीरगंज पावर हाउस से संचालित थावे फीडर के 11 हजार हाई वोल्टेज तार में फॉल्ट आ गया। जिससे रात करीब 10 बजे से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण इटवा, खानपुर अजमत, चनावे, वृंदावन, शामपुर, नारायणपुर, सेमरा, पाखोपली, इंद्ररवा, शुकुलवा और नरकटिया गांवों में अंधेरा छाया रहा। इससे हजारों उपभोक्ताओं को रात भर भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उपभोक्ता लक्ष्मण पर्वत, हृदया भारती, रंजन कुमार, रमेश यादव सहित दर्जनों लोगों ने बिजली विभाग के पदाधिक...