गोपालगंज, नवम्बर 19 -- थावे। स्थानीय प्रखंड के धतिवना पंचायत और विशंभरपुर गांव में बुधवार को बिजली कंपनी की टीम ने बकायादार उपभोक्ताओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान बिजली बिल लंबे समय से बकाया रखने वाले 16 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया। कनीय अभियंता (विद्युत) अविनाश कुमार ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया था, उनमें अलिशेर मियां, भीमा रावत, उमाशंकर प्रसाद, चंद्रिका पंडित, भीम चौधरी, विरंजन चौधरी, रमाकांत पंडित, शमशुल खातून, राधेश्याम ओझा, मनोज तिवारी, राजेंद्र कुंवर, श्रीनिवास सिंह, मधुरेंद्र कुमार, राजप्रकाश सिंह, झूलन चौधरी और राजेंद्र प्रसाद यादव शामिल हैं। सभी के कनेक्शन आवश्यक कार्रवाई के तहत काट दिए गए हैं। छापेमारी दल में धर्मेंद्र मांझी, सोनू कुमार सिंह और श्याम कुमार सिंह सहित बिजली कंपनी की टीम मौजूद थी।...