गोपालगंज, नवम्बर 4 -- थावे। स्थानीय प्रखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर बनाए गए 103 मतदान केंद्रों पर रसोइयों की प्रतिनियुक्ति की गई है। बीडीओ अजय प्रकाश राय ने बताया कि नियुक्त रसोइए मतदान कार्य में लगे चुनाव कर्मियों के लिए भोजन तैयार करेंगे। इसके लिए प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथों पर रसोइया कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है, ताकि मतदान के दौरान चुनाव कर्मियों को भोजन संबंधी कोई परेशानी न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...