गोपालगंज, दिसम्बर 7 -- थावे। स्थानीय थाने की पुलिस ने रविवार को कोर्ट द्वारा निर्गत आदेश पर हत्या मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों के घरों पर इश्तेहार तामिल कराया। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा के नेतृत्व में थावे पुलिस ने बढ़ईहाता गांव के हत्या मामले में फरार आकाश कुमार सिंह, हरदिया गांव के संजय सिंह और गजाधर टोला गांव के वृजन यादव के घरों पर आदेशानुसार इश्तेहार ढोल-नगाड़े के साथ चस्पाया। इस दौरान एसआई अवधेश कुमार, सतीश चौहान सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...