गोपालगंज, जुलाई 17 -- थावे। एक संवाददाता प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बीडीओ अजय प्रकाश राय की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बीडीओ ने कहा कि कोई भी योग्य मतदाता नाम जुड़ने से छूटे नहीं और अयोग्य मतदाता सूची में शामिल न रहे, इसी सिद्धांत पर पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जिनके नाम अब तक नहीं जुड़े हैं, उनके कागजात जल्द जमा कराएं। सीओ कुमारी रूपम शर्मा ने अब तक हुए ऑनलाइन कार्य की जानकारी दी। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेश तिवारी, जदयू के बुलेट सिंह, लोजपा के माधो सिंह व अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे। राजनीति दलों दलों के साथ की बैठक मांझागढ़ । प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओ...