गोपालगंज, अक्टूबर 9 -- थावे। एक संवाददाता विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार की देर शाम से लेकर गुरुवार तक थावे थानाध्यक्ष वरूण कुमार झा के नेतृत्व में सीआरपीएफ जवानों ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के थावे बाजार, विदेशी टोला, चितु टोला, गजाधर टोला, रिखई टोला, फुलुगनी समेत अन्य गांवों में निकाला गया। इस दौरान लोगों से अपील की गई कि वे निडर होकर मतदान करें और किसी भी प्रकार के भय या दबाव में न आएं। थानाध्यक्ष ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति धमकाने या जबरन वोट डालवाने का प्रयास करता है, तो उसकी सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को दें। फ्लैग मार्च के दौरान थावे थाना पुलिस के पदाधिकारी और सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...