गोपालगंज, जनवरी 20 -- थावे। एक संवाददाता।स्थानीय प्रखंड में मंगलवार की सुबह से थावे फीडर सहित कई अन्य 11 केवी फीडरों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही। मीरगंज पावर हाउस में अचानक आई तकनीकी खराबी और इंसुलेटर ब्लास्ट होने के कारण सुबह करीब 9 बजे से लेकर दोपहर साढ़े 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। मीरगंज पावर हाउस से संचालित 11 केवी थावे फीडर के अलावा मीरगंज शहर-वन, शहर-दो, असनन टोला, जिगना सहित कुल सात फीडरों में बिजली आपूर्ति बंद रहने से लगभग डेढ़ लाख से अधिक उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लंबे समय तक बिजली गुल रहने से घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ दुकानदारों और छोटे व्यवसायियों को भी दिक्कतें झेलनी पड़ीं। इस संबंध में विद्युत एसडीओ विवेक कुमार ने बताया कि पावर हाउस में इंसुलेटर ब्लास्ट होने से बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद...