गोपालगंज, नवम्बर 19 -- थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड के होमगार्ड ऑफिस के पास स्थित किसान भवन में बुधवार को बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों को तेलहन व दलहन का बीज नहीं मिलने से आक्रोश देखने को मिला। किसानों का कहना था कि पिछले कई दिनों से सर्वर डाउन रहने के कारण बीज वितरण नहीं हो रहा है। एक किसान का ऑनलाइन पंजीकरण कराने में ही एक घंटे से अधिक समय लग रहा है। सर्वर की समस्या के कारण किसान रोजाना किसान भवन का चक्कर लगाने को मजबूर हैं। वहीं गेहूं का बीज नहीं मिलने से किसानों में नाराजगी और बढ़ गई है। किसान राजाराम यादव, फूलमती देवी, नाजिया खातून, ईसरा खातून सहित दर्जनों किसानों ने कृषि विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया। कृषि समन्वयक राकेश मिश्रा ने बताया कि गेहूं का स्टॉक कम है, लेकिन उपलब्ध स्टॉक के अनुसार शुक्रवार से पंचायतवार वितरण शुर...