गोपालगंज, नवम्बर 28 -- थावे। स्थानीय प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को सर्वर डाउन रहने के कारण आय, निवास, वृद्ध पेंशन सहित विभिन्न आवश्यक कागजात का ऑनलाइन कार्य पूरे दिन बाधित रहा। इससे प्रमाणपत्र बनवाने के लिए पहुंचे लोगों को लगातार चक्कर लगाने पड़े और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग सुबह से कतार में लगकर इंतजार करते रहे, लेकिन सर्वर दुरुस्त नहीं होने के कारण उनका काम पूरा नहीं हो सका। आवेदकों ने बताया कि बार-बार आने-जाने से समय और धन दोनों की बर्बादी हो रही है। प्रखंड स्तर पर तकनीकी प्रणाली दुरुस्त नहीं होने से आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...