गोपालगंज, नवम्बर 6 -- थावे। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को लेकर बनाए गए 103 मतदान केंद्रों के लिए कुल 11 सेक्टर गठित किए गए थे। बीडीओ अजय प्रकाश राय ने बताया कि थावे प्रखंड क्षेत्र में बनाए गए सभी 11 सेक्टरों में बिना किसी अप्रिय घटना के चुनाव संपन्न हुआ। मतदान केंद्रों पर सीओ कुमारी रूपम शर्मा, बीपीआरओ पुष्पेंद्र पुष्कर, पुलिस बल और सेक्टर पदाधिकारी लगातार गश्त करते रहे। इसके साथ ही जिले से आए वरिष्ठ पदाधिकारी भी समय-समय पर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...