गोपालगंज, सितम्बर 21 -- थावे, एक संवाददाता। स्थानीय थाने की पुलिस ने शनिवार की देर रात कबिलासपुर गांव में छापेमारी कर 6912 बोतल शराब बरामद की। लेकिन,मौके से तस्कर फरार हो गया। थाने के एएसआई पप्पू तिवारी को गुप्त सूचना मिली थी कि कबिलासपुर में शराब की खेप आने वाली है। पुलिस जैसे ही कबिलासपुर वार्ड 12 में पहुंची तो पिकअप चालक गाड़ी लेकर भागने लगा, लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होकर धान के खेत में पलट गयी। इस दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर तस्कर पिकअप छोड़कर फरार हो गया। पिकअप की तलाशी लेने पर 144 कार्टन शराब बरामद हुई। जिसमें 6912 बोतल विदेशी शराब थी। पुलिस ने मौके पर ही पिकअप को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि भागे हुए तस्कर की पहचान कबिलासपुर वार्ड 12 के मिथिलेश राम, सरल राम और हरिशंकर राम उर्फ ननकी के रूप में की गई है। थाने में पिक...