गोपालगंज, सितम्बर 12 -- थावे। थावे थाना पुलिस ने गुरुवार की देर शाम शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो युवकों को थावे दुर्गा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान चीतूटोला गांव निवासी लखते जिगर और शिवस्थान गांव निवासी विशाल कुमार यादव के रूप में हुई है। दोनों युवकों की चिकित्सीय जांच कराई गई और शुक्रवार को उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया। गिरफ्तारी की कार्रवाई में प्रशिक्षु एसआई कृष्ण कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...