गोपालगंज, अगस्त 14 -- थावे। स्थानीय थाने की पुलिस ने शराब के नशे में तीन आरोपितों को थाना परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान थाना क्षेत्र के लछवार गांव निवासी उमेश सिंह और जयप्रकाश सिंह तथा सीवान जिले के मुस्फिल थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव निवासी महेश यादव के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि चिकित्सीय जांच के बाद तीनों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...