गोपालगंज, जुलाई 9 -- थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड के इंदरवा एबादुल्लाह पंचायत के वार्ड संख्या 10 में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। मतदान को लेकर क्षेत्र में उत्साह देखा गया, विशेषकर महिलाओं में मतदान के प्रति रुचि अधिक देखने को मिली। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अजय प्रकाश राय ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव के लिए प्राथमिक विद्यालय इंदरवा साकिर में मतदान केंद्र बनाया गया था। यहां कुल 669 मतदाता पंजीकृत थे, जिनमें से 313 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 180 महिलाएं और 133 पुरुष शामिल थे। कुल 46.78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। बीडीओ ने बताया कि चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। उन्होंने यह भी बताया कि मतगणना 1...