गोपालगंज, नवम्बर 27 -- थावे। स्थानीय पुलिस ने बुधवार की देर रात थावे मेला परिसर से संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे एक युवक को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि हिरासत में लिया गया युवक सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह गांव का रहने वाला आमोध कुमार पासी है। पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद उसके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए गुरुवार को उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...