गोपालगंज, नवम्बर 6 -- थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के तहत मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतदाताओं ने इस बार विकास के मुद्दे को प्रमुखता देते हुए मतदान किया। अधिकांश मतदाताओं का कहना था कि उन्होंने अपने वोट राज्य में हुए विकास कार्यों को ध्यान में रखकर डाले हैं। जगमालवा की सीमा कुमारी पहली बार मतदान करने बूथ पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि उन्हें वोट डालकर गर्व महसूस हुआ। उन्होंने अपना वोट विकास के नाम पर दिया है। वहीं मतदाता रमिता देवी, विदावती देवी, ज्ञानती देवी, लक्ष्मण पर्वत, सिगासन महतो, पारस मांझी और शंकर राम ने कहा कि इस बार बूथों पर विधि-व्यवस्था अच्छी रही। सभी ने बिना किसी भय और दबाव के निडर होकर मतदान किया। दूसरी ओर झूलन महतो, रामबली यादव, प्रियंका देवी, भरत शर्मा, रेखा देवी और प्रदी...