गोपालगंज, जून 12 -- थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का 78वां जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर सीवान जिले से विधान परिषद सदस्य विनोद जयसवाल थावे दुर्गा मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर लालू प्रसाद की लंबी आयु व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।पूजा-अर्चना के बाद एमएलसी जयसवाल थावे प्रखंड के धतिवना महादलित टोला पहुंचे। यहां उन्होंने केक काटकर लालू प्रसाद का जन्मदिन मनाया तथा महादलित समुदाय के बच्चों के बीच मिठाई, टॉफी, कॉपी और कलम बांटीं। महिलाओं को उपहार में साड़ी दी। इस मौके पर पूर्व राजद प्रत्याशी मोहन गुप्ता, रामएकबाल गुप्ता, प्रखंड राजद अध्यक्ष रंजीत यादव, अखिलेश यादव, अरविंद राम, अमित यादव, मेहंदी हसन, प्रदीप गुप्ता आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्...