गोपालगंज, नवम्बर 13 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। थावे डायट में बने मतगणना केन्द्र में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व निगरानी के बीच शुक्रवार को मतों की गिनती की जाएगी। जिला प्रशासन ने मतगणना केन्द्र के अंदर से लेकर बाहर तक तीन लेयर में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की है। केन्द्र के अंदर व बाहरी परिसर में सुरक्षा और विधि-व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी,पुलिस अफसर और हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे। डीएम पवन कुमार सिन्हा और एसपी अवधेश दीक्षित द्वारा संयुक्तादेश के माध्यम इनकी प्रतिनियुक्ति की है। ये सभी छह मतगणना हॉलों, प्रवेश द्वारों , परिसर में चिन्हित स्थलों और ड्रॉप गेटों पर तैनात रहेंगे। सभी दंडाधिकारियों व पुलिस अफसरों को सुबह के 07 बजे से पूर्व ही अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर तैनात होने के निर्देश दिए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार तीन लेयर में ...