गोपालगंज, नवम्बर 13 -- थावे, एक संवाददाता। जिले में शुक्रवार को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर थावे स्थित डायट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का डीएम पवन कुमार सिन्हा और एसपी अवधेश दीक्षित ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश साहू के साथ निरीक्षण किया। अधिकारियों ने तीन भवनों में बनाए गए छह विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना हॉल, वज्रगृह तथा परिसर के चारों ओर की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने स्थल पर मौजूद दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को विधि-व्यवस्था बनाए रखने, संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने और किसी भी आपातस्थिति में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही गोपालगंज-मीरगंज एनएच-531 पर बनाए गए आधा दर्जन से अधिक बैरिकेडिंग और ट्रैफिक नियंत्रण बिंद...