गोपालगंज, अगस्त 12 -- -मीरगंज पावर हाउस से संचालित थावे फीडर जिले का सबसे लंबा फीडर -मामूली फॉल्ट आने पर भी मरम्मत में लग जाते हैं चार से पांच घंटे थावे, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में बिजली संकट लगातार गहराता जा रहा है। सोमवार को महज चार घंटे बिजली की आपूर्ति हुई। जिससे उपभोक्ता भीषण गर्मी में परेशान रहे। बताया जाता है कि मीरगंज पावर हाउस से संचालित थावे फीडर जिले का सबसे लंबा फीडर है। यह फीडर 23 से 25 किलोमीटर क्षेत्र में फैला है। इस फीडर में किसी भी बार फॉल्ट होने पर मरम्मत में चार से पांच घंटे लग जाते हैं। सोमवार सुबह हल्की बारिश के साथ करीब 4 बजे 11 हजार वोल्टेज की हाई टेंशन लाइन में फॉल्ट होने से ब्रेकडाउन हो गया। मरम्मत कार्य में दिनभर समय लग गया और बिजली देर रात डेढ़ बजे के बाद ही बहाल हो पाई। लंबे समय तक बिजली गुल रहने से उपभोक...