गोपालगंज, जनवरी 19 -- थावे। थावे थाना में सोमवार को बिजली विभाग के छापेमारी दल द्वारा बिजली चोरी के मामले में चार उपभोक्ताओं के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कनीय विद्युत अभियंता थावे अविनाश कुमार ने बताया कि जांच के दौरान बिजली चोरी और राजस्व क्षति के साक्ष्य पाए गए, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी में लछवार गांव निवासी जितेंद्र गिरी, श्रीराम प्रसाद चौरसिया तथा चनावे गांव निवासी हरेराम मांझी को आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा थावे गोलंबर स्थित लाइन होटल के संचालक मुकेश मंडल के विरुद्ध भी बिजली चोरी से संबंधित मामला दर्ज कराया गया है। बिजली विभाग की ओर से की गई इस छापेमारी के दौरान मानव बल सुपरवाइजर विश्वनाथ श्रीवास्तव, मानव बल कर्मी उमेश सिंह, अरविंद चौधरी, योगेंद्र मांझी एवं राहुल कुमार यादव सहित अ...