गोपालगंज, फरवरी 14 -- घर-घर जाकर दो वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को फाइलेरिया की दवा दी जा रही गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार मरीजों को यह दवा नहीं देने की हिदायत फोटो कैप्शन: 2 थावे में आशा कार्यकर्ता डोर-टू-डोर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलाती हुईं। थावे । एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड की सभी पंचायतों में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत दवा खिलाई जा रही है। चिकित्सा प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं की 52 टीमें गठित की गई हैं, जो घर-घर जाकर दो वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को फाइलेरिया और कीड़ों की दवा दे रही हैं। हालांकि, दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार मरीजों को यह दवा नहीं देने की हिदायत दी गई है। अभियान की निगरानी के लिए पांच सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं, जो लगातार ...