गोपालगंज, अक्टूबर 12 -- थावे, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के चितूटोला गांव के समीप स्थित चंवर का पोखर में रविवार को एक किशोर डूबने से अपनी जान गंवा बैठा। घटना की सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सद्दाम अली के लगभग दस वर्षीय पुत्र कौशर अली के रूप में हुई, जो सरकारी विद्यालय में कक्षा चार का छात्र था। घटनाक्रम के अनुसार, कौशर का बड़ा भाई पोखर में नहाने के दौरान डूब रहा था। छोटा भाई कौशर बड़े भाई को बचाने के प्रयास में स्वयं पोखर में डूब गया, जबकि बड़ा भाई किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल गया। मृतक किशोर के पिता दुबई में मजदूरी का कार्य करते हैं। कौशर के दो भाई और एक बहन हैं। शव के घर पर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...