गोपालगंज, सितम्बर 21 -- थावे, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड की विदेशी टोला पंचायत स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर में रविवार को लायंस क्लब ऑफ थावे मां भवानी की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष गोविन्द कुमार गुप्ता उर्फ गप्पू गुप्ता ने की। शिविर में लगभग 156 रोगियों में रक्तचाप, मधुमेह आदि रोगों की जांच की गई और उन्हें निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिया गया। मौके पर जोन चेयर पर्सन लायन अशोक कुमार शर्मा, डॉ. सुनील कुमार, रवीश कुमार मिश्रा, डॉ. एच. किशोर, डॉ. अभितेश त्रिपाठी, डॉ. प्रजापति, लायन पीयूष कुमार, अनुरंजन कुमार राय सहित लायंस क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...