गोपालगंज, अगस्त 27 -- -पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी -बैग में 5200 नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड व एटीएम भी था थावे। एक संवाददाता स्थानीय बाजार स्थित एक दवा दुकान से उचक्कों ने बैग उड़ा लिया। इस संबंध में नगर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी दवा दुकानदार हैदर अली खान ने थावे थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें दुकानदार ने कहा है कि उनकी दवा दुकान थावे बाजार में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के नीचे संचालित है। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे दुकान पर तीन से चार लोग आए। उनमें से एक व्यक्ति ने दवा खरीदी, लेकिन पूरा पैसा नहीं देकर जाने लगा। जब दुकानदार पैसा मांगने के लिए उसके पीछे बाहर गए और लौटकर आए तो दुकान पर खड़े दो व्यक्ति गायब थे। दुकान के अंदर जाकर देखा तो काले रंग का बैग गायब थ...