गोपालगंज, दिसम्बर 1 -- थावे। स्थानीय थाना क्षेत्र के गजाधर टोला गांव में रविवार देर रात अज्ञात चोरों ने दरवाज़े पर खड़ा ट्रैक्टर और ट्राली चोरी कर ली। इस संबंध में गांव के रवि शंकर पूरी ने थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि रात में ट्रैक्टर और ट्राली घर के दरवाजे पर खड़ी थी। सुबह उठने पर वाहन गायब मिले। चोरी की जानकारी मिलते ही उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस चोरी की घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...